Breaking News

सीएमएस छात्र व्योम आहूजा ने 29वीं बार इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराया अपना नाम

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-8 के छात्र व्योम आहूजा ने मात्र 11 वर्ष 10 माह की उम्र में ही विलक्षण बौद्धिक प्रतिभा हेतु 29वीं बार इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराकर लखनऊ के गौरव में चार-चाँद लगा दिये हैं। व्योम ने यह उपलब्धि सबसे तेज गति से अत्यन्त कम समय में ब्रेनविटा गेम हल करके हासिल की है। व्योम को इसी वर्ष गणतन्त्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021’ से पुरष्कृत कर सम्मानित किया है। उक्त जानकारी सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है।

श्री शर्मा ने बताया कि अतुलनीय प्रतिभा के धनी सीएमएस के इस मेधावी छात्र ने मात्र 24 सेकेण्ड व 89 मिलीसेकेंड में ब्रेनविटा गेम हल करके इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड-2022 में ‘फास्टेस्ट चाइल्ड टु सॉल्व ब्रेनविटा गेम’ का खिताब अपने नाम किया है। सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने व्योम को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं साथ ही विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाचार्या का हार्दिक आभार व्यक्त किया। असाधारण एवं विलक्षण प्रतिभा के धनी व्योम ने 29वीं बार इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। इ

सके अलावा, व्योम ने संगीत, ज्ञान, विज्ञान व खेल में अब तक 35 रिकॉर्ड्स अपने नाम किये हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र में दो बार फ्यूचर कलाम अवार्ड से नवाजा जा चुके हैं एवं एशिया स्तर के तीन एवं विश्व स्तर के दो अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं।

About Samar Saleel

Check Also

शादी से लौट रही जीप की बस से जोरदार टक्कर, सड़क पर बिखरा खून और मची चीख-पुकार; मासूमों समेत 16 लोग घायल

बलिया जिले के रसड़ा-फेफना मार्ग पर संवरा चट्टी पर शुक्रवार को रोडवेज बस व जीप की ...