लखनऊ। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के संयोजकत्व में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा आयोजित एन्टी-ड्रग पेन्टिंग प्रतियोगिता में सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की कक्षा-12 की प्रतिभाशाली छात्रा ईशा श्रीवास्तव ने प्रथम पुरस्कार अर्जित कर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता ‘से नो टु ड्रग्स एण्ड यस टु लाइफ’ विषय पर आयोजित हुई। जिसका उद्देश्य नशीली दवाओं से होने वाले नुकसान एवं अवैध तस्करी के दुष्परिणामों से जनमानस में जागरूकता प्रवाहित करना था। इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।
सीएमएस के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कानपुर रोड कैम्पस की छात्रा ईशा श्रीवास्तव ने अपनी प्रथम पुरष्कृत कलाकृति के माध्यम से न सिर्फ अपनी रचनात्मकता व कलात्मक क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया अपितु जनमानस को नशे की लत के दुष्परिणामों से बड़े ही जोरदार ढंग से सचेत किया। अपनी पेन्टिंग के माध्यम से ईशा ने स्पष्ट किया कि नशीले पदार्थों की लत व्यक्तिगत स्तर पर नुकसान पहुचाने के आलावा सामाजिक व राष्ट्रीय स्तर पर भी क्षति पहुंचाती है। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने छात्रा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।