Breaking News

टीएमयू की यूनाइटेड वी कैन कला प्रदर्शनी में बिखरे प्रतिभा के रंग

लखनऊ। कला, रचनात्मकता और नवाचार को समर्पित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद (TMU Moradabad) में कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स (College of Fine Arts) की ओर से यूनाइटेड वी कैन कला प्रदर्शनी (United We Can art exhibition) का दीप प्रज्जवलित करके मुरादाबाद के उपजिलाधिकारी राम मोहन मीना ने बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन किया। एचओडी रविन्द्र देव ने मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया।

इस मौके पर टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। मुख्य अतिथि के संग-संग एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन ने बेहद संजीदगी से प्रदर्शनी को देखा।

इस मौके पर ईडी अक्षत जैन ने मुख्य अतिथि को फाइन आर्ट्स की ओर से बनाई गई उनकी पोट्रेट भी भेंट की। प्रदर्शनी में बीएफए के छात्र-छात्राओं ने अपनी बहुआयामी कलात्मक प्रतिभा के रंग प्रस्तुत किए।

बीएफए के स्टुडेंट्स ने कैनवस पेंटिंग के अतिरिक्त मुरल पेंटिंग्स, पोस्टर्स, लोगो डिजाइन, ब्रांड्स शीट्स, वाटर कलर पेंटिंग्स आदि का प्रदर्शनी में दर्शाए गई हैं। सातवीं वार्षिक कला प्रदर्शनी में एसोसिएट डीन प्रो अमित कंसल, कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्रिंसिपल प्रो मनु मिश्रा आदि मौजूद रहे।

About reporter

Check Also

अहमादबाद विमान हादसे मारे गए यात्रियो एनयूजे प्रयागराज ने दी श्रृद्धांजलि

प्रयागराज। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (NUJI) उत्तर प्रदेश की प्रयागराज जिला इकाई (Prayagraj District Unit) ...