लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस (International Mother’s Day) के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (State Congress Office) पर देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, भारत रत्न, आयरन लेडी इंदिरा गांधी (Iron Lady Indira Gandhi) की प्रतिमा पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने माल्यार्पण (Garlanded) कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर अजय राय जी ने कहा कि आज पूरा देश अपनी पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी’ पाकिस्तान के दो फाड़ करने वाली इंदिरा गांधी को याद कर रहा है। देश उस प्रधानमंत्री को याद कर रहा है, जिन्होंने किसी भी दबाव के आगे झुकने से मना कर दिया था।
पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि आज देश इंदिरा गांधी को याद कर रहा है कि जब अमेरिका ने अपने 7 वें बेडे की धमकी दी तब हमारी फौलादी इरादों वाली देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी ने कहा कि सातवां बेड़ा हो या 70वां भारत किसी से नहीं डरता। श्रीमती गांधी कहती थी ‘’हमने हजारों साल में सहनशक्ति सीखी है, लेकिन जब बात सीमा के बाहर हो जाए तो दूसरी शक्ति से उसका मुकाबला करना होता है।’
अजय राय ने कहा कि आज हम उस मातृशक्ति इंदिरा गांधी जी को नमन करते हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया में भारत का सिर गर्व़ से ऊंचा कर दिया था। उनमें असीम साहस, कुशल नेतृत्व, चट्टान सी दृढ़ता और भारत को अखंड बनाए रखने का जज्बा था। हमें कांग्रेस कि देश हित से ओप प्रोत अपनी गौरवशाली परंपरा पर गर्व है। हमें गर्व है कि हमने देश का मान लड़कर ऊंचा रखा है, हमने वर्तमान मोदी सरकार की तरह लफ़्फाज़ी नहीं की।
सीज़फायर पर उठे सवाल, पसमांदा मुस्लिम समाज ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ पूर्व विधायक सतीश अजमानी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, रूद्र दमन सिंह, मारूफ खान, संजय दीक्षित, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, दयानंद सिंह दुसाध, पुष्पेन्द्र सिंह, आसिफ रिजवी रिंकू, योगेश्वर सिंह, जितेन्द्र कुमार वर्मा, राजगुरु नरायणपति त्रिपाठी, रमेश श्रीवास्तव, अजय सिंह, मुनीष चौधरी, महेश सिंह लोधी, ममता राजपूत सहित भारी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया।