Breaking News

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया महर्षि दयानन्द प्रशाल का उदघाटन

लखनऊ। आर्य समाज (Arya Samaj) गणेशगंज (Ganeshganj) में महर्षि दयानन्द प्रशाल (Maharishi Dayanand Prashal) का उ‌द्घाटन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। आर्य समाज गणेशगंज के मंत्री मनमोहन तिवारी ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए बताया कि यह समाज स्वामी दयानन्द सरस्वती के कर कमलों द्वारा 09 मई, 1880 में स्थापित किया गया था। इस मौके पर आर्य समाज के प्रधान डॉ सत्यकाम आर्य ने अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर उपमुख्यमंत्री को सम्मानित किया।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वामी दयानन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी ने आर्य समाज की स्थापना करके समाज को नयी दिशा, मजबूती और आत्मविश्वास दिया तथा समाज को शिक्षित करने के उद्देश्य से देश भर में डीएवी कॉलेजों की स्थापना करायी। गौरव की बात है कि लखनऊ में भी डीएवी कॉलेज मनमोहन तिवारी के प्रबनधकत्व में उत्कर्ष को छू रहा है। आर्य समाज गणेशगंज के उपमंत्री आनन्द मोहन तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। शान्ति पाठ के साथ सभा समाप्त हुई।

इस अवसर पर डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजीव कुमार त्रिपाठी, इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय मिश्र, बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर की प्रधानाचार्या डॉ लीना मिश्र, प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष डॉ केके पाण्डेय, अजय सिंह, देवेन्द्र नाथ मिश्र, सुधा शर्मा, शिक्षक संघ के महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा और डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के वरिष्ठ शिक्षक एवं प्रख्यात चित्रकार अवधेश मिश्र सहित विभिन्न स्थानीय गणमान्य व्यक्ति एवं आर्य समाजों के आर्यगण महाविद्यालय एवं विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

About reporter

Check Also

बृहद पत्रकार मिलन समारोह 18 जून को

कुशीनगर। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति, (AIJSC) जनपद इकाई कुशीनगर द्वारा 18 जून 2025 दिन ...