Breaking News

बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं को कराया गया जलपान

बुद्ध के मार्ग पर चलकर ही कल्याण संभव : सरोज यादव

कुशीनगर (मुन्ना राय)। बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के अवसर पर निकली भव्य शोभायात्रा (Shobha Yatra) में शामिल हजारों श्रद्धालुओं को रॉयल बिस्ता वाराणसी के प्रबंध निदेशक शारदा यादव (Sharda Yadav) के नेतृत्व में ठंडा पानी, मिठाई और खीर का जलपान (Refreshments) कराया गया। सोमवार को कड़ाके की धूप से बेहाल शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं और राहगीरों को बुद्ध मार्ग पर स्टाल लगाकर पानी पिलाया गया।

संस्था की सीईओ सरोज यादव ने कहा कि भगवान बुद्ध ने हमेशा जन सेवा का उपदेश दिया। उनके मार्ग पर चलकर ही कल्याण संभव है। श्री यादव ने कहा कि यह कैंप हर साल बुद्ध पूर्णिमा पर लगाया जाता है।

इस दौरान मैनेजिंग डायरेटर विवेक यादव व उनकी पत्नी वियतनाम की बिली थाव, खुशी यादव, सहयोगी मनीष जायसवाल, कृष्णा मद्धेशिया, वरुण यादव, सत्या यादव, ओम प्रकाश कुशवाहा आदि शामिल रहे।

About reporter

Check Also

एम्ब्रोसिया नेचर लिविंग एलएलपी : उत्तर प्रदेश की प्रथम वायनरी का शुभारंभ

आम, लीची, शहतूत, अमरूद से बनेगी फ्रूट वाइन : नितिन अग्रवाल लखनऊ। जनपद के मलिहाबाद ...