Breaking News

ग्रीन गैस पाइपलाइन से दर्जनों रेगुलेटर दिनदहाड़े चोरी

लखनऊ। इन्दिरा नगर सी ब्लॉक रानी झांसी पार्क के निकट के डबल स्टोरीज के मकानों में जहां कुछ घरोंमें में ग्रीन गैस की सप्लाई शुरू हुई और अन्य घरों में सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाई जा चुकी और रेगुलेटर भी लगा दिए गए और जल्द सप्लाई होती।

लेकिन इससे पहले ही कोई तकनीकी जानकर चोर ग्रीन गैस के रेगुलेटर चुराने का काम कर रहा है। जिन घरों में सप्लाई शुरू नहीं हुई है बहुत से घरों के उनके दीवार के बाहर लगे रेगुलेटर दो दिन से चुराये गए। एक बाइक सवार चोर प्लम्बर रिंच लेकर आता है और कल और आज दर्जनों रेगुलेटर उखाड़ ले गया।

बाइक के साइड में सीमेंट वाली बोरी में भरता जाता है। देखने वाले समझ भी नहीं पाते कि यह कि यह चोर है कि ग्रीन गैस कम्पनी के कर्मचारी इसी का फायदा उठाकर दर्जनों रेगुलेटर चोरी हो गए। लोगों में यह भी दहशत हो गई कि कहीं ऐसे ही गैस सप्लाई हो रहे घरों में चुराने का दुस्साहस किया तो कितना ख़तरनाक हो सकता है।

रिपोर्ट-देवेंद्र मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...