Breaking News

अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने में तेजी लाएं- डॉ बिजेंद्र सिंह

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University) के कौटिल्य प्रशासनिक भवन सभागार में विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ कुलपति कर्नल डॉ विजेंद्र सिंह (Vice Chancellor Colonel Dr. Vijendra Singh) की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।

अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने में तेजी लाएं- डॉ बिजेंद्र सिंह

सत्र 2025-26 महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से प्रवेश की प्रक्रिया तेज की जाए। कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने सभी को निर्देशित किया कि सभी महाविद्यालय 15 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कर ले जिससे 21 जुलाई से कक्षाएं शुरू हो जाएं। सत्र को नियमित करने की दिशा में सभी संबद्ध महाविद्यालय आवश्यक कदम उठाएं। यदि प्रवेश संबंधी कोई तकनीकी बाधा रही है तो महाविद्यालय के स्टाफ छात्रों के पंजीयन में सहयोग कर उन्हें समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत कराए।

प्रवेश समन्वयक प्रो शैलेंद्र कुमार ने कहा कि एलएलबी, एमएड जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नियामक संस्था द्वारा जारी मानकों का अनुपालन करते हुए महाविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करें। अभी तक इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय के द्वारा की जाती रही है। प्रवेश में आरक्षण के अनुपालन में पूछे गए प्रश्न पर प्रो शैलेंद्र कुमार ने कहा कि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के आरक्षण का पालन सुनिश्चित करते हुए प्रवेश दिया जाए। यदि सीटें रिक्त रह जाती हैं तो खाली सीटों में प्रवेश के लिए आवेदन लिए जा सकते हैं। परंतु यह व्यवस्था सिर्फ स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों के लिए ही है।

अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने में तेजी लाएं- डॉ बिजेंद्र सिंह

बैठक का संचालन प्रो एसएस मिश्र ने किया। इस हाइब्रिड मोड की बैठक में विश्वविद्यालय के कुल सचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी पूर्णेन्द्र शुक्ल, उप कुलसचिव मो शहील, डॉ रीमा श्रीवास्तव, रवि प्रकाश मालवीय सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में 100 से अधिक की संख्या में संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य ऑनलाइन जुड़े।

अवध विवि में इग्नू द्वारा नए विषयों के साथ जुलाई सत्र की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

About Samar Saleel

Check Also

उर्वशी रौतेला इस ब्रह्मांड की सबसे खूबसूरत लड़की हैं- जस्सी गिल

मुंबई। ग्लोबल सुपरस्टार उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अभूतपूर्व वैश्विक सुपरस्टार हैं और अब जस्सी गिल ...