Breaking News

टीएमयू की लाइब्रेरी टेक्नोलॉजी के हर चरण में सहभागी : डॉ विनीता

लखनऊ। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद (TMU Moradabad) की केन्द्रीय लाइब्रेरी (Central Library) की हेड डॉ विनीता जैन (Dr Vinita Jain) ने कहा कि टीएमयू की लाइब्रेरी आज तकनीकी के प्रत्येक चरण में सहभागी है। डॉ विनीता जैन राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर करंट अवेयरनेस ऑन टेक्नोलॉजी विषय पर बोल रहीं थीं।

डॉ विनीता जैन ने आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकीर्, एआ, डिजिटल लाइब्रेरीज़, रिमोट एक्सेस सेवाएं और ऑनलाइन पब्लिक एक्सेस कैटलॉग- ओपीएसी जैसी सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान में विश्वविद्यालय पुस्तकालय रिमोट एक्सेस, डिजिटल सब्सक्रिप्शन, ई-बुक्स, जर्नल्स, डेटाबेस सेवाओं और मोबाइल फ्रेंडली ओपीएसी जैसी सुविधाएँ प्रदान कर रही है। प्रौद्योगिकी वह पुल है, जो ज्ञान को हर कोने तक पहुंचाता है। पुस्तकालय वह दीपक है, जो उस ज्ञान को प्रकाशित करता है।

टीएमयू के प्रो मटरेजा को मोस्ट प्रोमिसिंग फार्माक्लोजिस्ट अवार्ड

कार्यक्रम में वक्ताओं ने तकनीकी उपकरणों और नवाचारों के माध्यम से पुस्तकालय सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के सुझाव दिए। वक्ता बोले, नई पीढ़ी पुस्तकालयों को केवल अध्ययन का केंद्र नहीं, बल्कि इनोवेशन हब के रूप में देखना चाहती है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुस्तकालय स्टाफ को तकनीकी नवाचारों और डिजिटल परिवर्तन की दिशा में हो रहे विकास से परिचित कराना रहा है।

About reporter

Check Also

इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी एवं पीस एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में लगा रक्तदान शिविर

रक्तदाताओं को पुष्प, मेडल, सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित लखनऊ। विश्व रक्तदान ...