लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के रसायन विज्ञान विभाग ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के सहयोग से आज एक नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसका उद्देश्य छात्रों को नशा सेवन के गंभीर दुष्परिणामों से अवगत कराना था।
कुलपति ने किया डॉ अमरजीत यादव की पुस्तक का विमोचन
विभागाध्यक्ष प्रो वीके शर्मा (Prof VK Sharma) ने NCB के इंटेलिजेंस ऑफिसर ज्ञान प्रकाश (Intelligence Officer Gyan Prakash) का स्वागत किया और सभी छात्रों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई, जिससे वे नशा मुक्त जीवन के प्रति प्रतिबद्ध हों।
ज्ञान प्रकाश ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में व्यक्तियों और समाज की जिम्मेदारी पर जोर दिया कि कैसे मिलकर नशे की समस्या पर नियंत्रण पाया जा सकता है। कार्यक्रम का समन्वय डॉ विनय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ संगीता श्रीवास्तव, डॉ नीरज के० मिश्रा, डॉ सीमा मिश्रा और डॉ मनीषा शुक्ला उपस्थित रहीं।