Breaking News

रुड़की-लक्सर हाईवे पर डंपर में लगी आग, धुआं उठता देख चालक ने कूदकर बचाई जान

रुड़की-लक्सर हाईवे पर चलते डंपर में अचानक आग लग गई। आग लगता देख चालक ने कूदकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, हाईवे पर जाम भी लग गया। पुलिस ने आग बुझने के बाद जाम खुलवाकर यातायात शुरू करवाया।

132 साल में पहली बार नागरी प्रचारिणी सभा ने विद्यार्थियों के लिए खोले दरवाजे, देशभर के छात्र करेंगे इंटर्न

सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के अनुसार, मंगलवार की दोपहर डंपर चालक शौकत अली निवासी कोटड़ी, जिला सहारनपुर डंपर लेकर खटका गांव की ओर से ढंडेरा पेट्रोल पंप के पास जा रहा था।

जैसे ही डंपर हाईवे पर गांव नगला इमरती के पास पहुंचा तो अचानक केबिन के तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया। शॉर्ट सर्किट से केबिन में आग भड़क गई। आग भड़कता देख चालक ने डंपर को हाईवे किनारे रोका और कूदकर अपनी जान बचाई। इस बीच डंपर का केबिन आग का गोल बन गया। राहगीरों ने आग की सूचना दमकल विभाग रुड़की को दी।

सूचना मिलते ही प्रभारी अग्निशमन सुंदर पाल, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, विपिन सिंह तोमर, फायरमैन हरीश राणा, विपिन सैनी, देवेंद्र सिंह भंडारी, सुरेश कुमार दमकल की दो गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग से ट्रक का केबिन, अगले और पीछे टायर जलकर राख हो गए।

About News Desk (P)

Check Also

ममता कुलकर्णी बनीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, पट्टाभिषेक के दौरान हुईं भावुक

ममता कुलकर्णी को अब यामाई ममता नंद गिरि के नाम से जाना जाएगा। फिल्मों में ...