Breaking News

24 घंटे में दिल्ली में दूसरी बार भूकंप, रिक्‍टर स्‍केल पर 2.7 मापी गई तीव्रता

राजधानी दिल्ली में सोमवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दिल्ली में 2.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आपको बता दें कि बीते 24 घंटे के अंदर दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के यह दूसरी बार झटके महसूस किए गए हैं।

इससे पहले रविवार शाम में भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के झटके दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में एक साथ महसूस हुए थे।

दिल्ली-एनसीआर में रविवार को यह झटके शाम करीब 5 बजकर 45 मिनट पर महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तर-पूर्वी दिल्ली का वजीराबाद भूकंप का केंद्र था। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई। इस भूकंप की गहराई जमीन के अंदर आठ किलोमीटर मापी गई थी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने विपक्षी पार्टियों से तोड़े 80 हजार नेता, एक लाख का लक्ष्य

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विभिन्न रणनीतियां तैयार की है, ...