Breaking News

‘बिना किसी देरी के लागू करें युद्धविराम समझौता’, मिस्र के विदेश मंत्री की इस्राइल और हमास से अपील

मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलअत्ती ने गुरुवार को आह्वान किया कि इस्राइल और हमास गाजा में युद्धविराम की योजना को बिना किसी देरी के लागू करें। इससे इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर समझौते को स्वीकार करने का दबाव बढ़ गया है। अब्देलअत्ती ने यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब 15 महीने से जारी भीषण संघर्ष को खत्म करने की कोशिशें तेज हुई हैं।

स्मार्ट मीटर के विरोध में उतरी कांग्रेस, किच्छा विधायक ने BJP पर लगाए आरोप; जानें क्या बोले बेहड़

‘बिना किसी देरी के लागू करें युद्धविराम समझौता’, मिस्र के विदेश मंत्री की इस्राइल और हमास से अपील

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और अन्य अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों की ओर से युद्धविराम की घोषणा के एक दिन बाद नेतन्याहू ने इस बात पर जोर दिया था कि अभी कोई समझौता नहीं हुआ है। हालांकि, शुक्रवार को एक और बयान आया, जिसमें यह संकेत दिया गया कि इस्राइल की सुरक्षा कैबिनेट इस समझौते पर वोट करने के लिए चर्चा कर सकती है। इस्राइल ने कहा, अगर सुरक्षा कैबनेट इस मंजूरी दे देती है, तो यह समझौता रविवार से प्रभावी रूप से लागू हो सकता है।

अब्देलअल्ती ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘हमारे पास एक समझौता है। सबसे जरूरी इसे लागू करना है।’ उन्होंने कहा, ‘मिस्र का प्रयास है कि इसे बिना किसी देरी के लागू किया जाए।’ मिस्र का इस्राइल के साथ शांति समझौता है और यह हमास-नियंत्रित गाजा से सीमा साझा करता है। इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष में वर्षों से यह एक महत्वपूर्ण मध्यस्थ रहा है और युद्धविराम वार्ता में एक प्रमुख भूमिका निभा रहा है।

वरिष्ठ राजनयिक अब्देलअत्ती ने कहा कि इस समझौते के क्रियान्वयन पर अमेरिका, कतर और मिस्र के मध्यस्थों की काहिरा में वार्ता शुरू होने वाली है। मिस्र और इस्राइल के अधिकारियों ने कहा कि इस्राइली सेना और शिन बेट (घरेलू खुफिया एजेंसी) का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को काहिरा जाएगा, ताकि रफाह सीमा क्रॉसिंग को फिर से खोलने पर चर्चा की जा सके।

About News Desk (P)

Check Also

Kalmi Saag Benefits: कलमी साग के सेवन से कब्ज की समस्या दूर होगी और हड्डियों को मिलेगा मजबूती का संचार

हमारी सेहत के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां कितनी ज्यादा फायदेमंद होती हैं, यह हम सभी ...