Breaking News

ऊर्जा मंत्री तक पहुंचा चरखारी में बिजली व्यवस्था की बदहाली का मामला, विधायक बोले- 10-12 घंटे मिल रही बिजली

महोबा:  विधानसभा चरखारी क्षेत्र में बदहाल बिजली व्यवस्था का मामला अब प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री अरविंद्र कुमार शर्मा तक पहुंच गया है। विधायक बृजभूषण राजपूत ने लखनऊ में ऊर्जा मंत्री से मुलाकात की और क्षेत्र में खराब पड़े ट्रांसफार्मर बदलवाने व 18 से 20 घंटे बिजली आपूर्ति दिए जाने की मांग की।

विधायक ने ऊर्जा मंत्री को बताया कि विधानसभा क्षेत्र चरखारी में बिजली आपूर्ति 24 में से सिर्फ 10 से 12 घंटे ही मिल रही है। भीषण गर्मी में बिजली की बदहाली से लोग परेशान हैं। कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं। स्थानीय लोगों की ओर से बार-बार शिकायत करने के बाद भी खराब ट्रांसफार्मरों को बदला नहीं गया। जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। विधायक ने ऊर्जा मंत्री से चरखारी विधानसभा क्षेत्र में 18 से 20 घंटे बिजली आपूर्ति दिए जाने और खराब ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदलवाने की मांग की है। ऊर्जा मंत्री ने विधायक को समस्या का समाधान कराने का भरोसा दिया है।

About News Desk (P)

Check Also

शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे पर कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में मतभेद: एक संगठन ने एसपी ऑफिस का घेराव किया, जबकि दूसरे ने पुलिस का किया सम्मान 

  शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर व्यापारी संगठनों में मतभेद ...