Breaking News

मीडिया में शाहरुख और आमिर खान के बारे में कभी नहीं आईं ये बातें

अभिनेता आमिर खान और शाहरुख खान के रिश्ते किसी से छिपे नही है।  ऐसे बहुत ही कम मौके होंगे जब दोनों एक साथ नजर आए हों। हालांकि पिछले कुछ सालों से दोनों के रिश्तों में  कुछ बदलाव देखने को जरुर मिल रहे हैं। आइए जानतें हैं शाहरुख और आमिर के बारे में ऐसी कुछ बातें जो मीडिया में कभी भी सामने नहीं आई…

वजह कोई खास नहीं
पिछले कई सालों में अभिनेता आमिर खान और शाहरुख खान के रिश्ते में बदलाव देखने को मिला है। अभी हाल ही में आमिर खान के बर्थडे पर शाहरुख खान ने उन्‍हें विश भी किया था, और वह आमिर के खास मेहमानों में भी शामिल हुए थे। इसबीच खबर यह भी आई कि दोनों एक दूसरे के साथ काम करने वाले हैं। हालांकि आमिर खान ने इस बात को स्‍पष्‍ट करते हुए कहा कि उन दोनों के बीच किसी पटकथा को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। इसलिए इसे बेवजह किसी मामले से न जोड़ा जाए।

पुराना रिश्‍ता
शाहरुख ने जिक्र करते हुए कहा कि मीडिया उन दोनों के रिश्‍ते सुधारने में भी मदद कर रही है। शाहरुख ने 17 मार्च को मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में बोन मैरो ‘ट्रांसप्लांट एंड बर्थिंग सेंटर’ लॉन्चिग वाली बात का जिक्र किया। उनका कहना है कि आज लोगों को इस हॉस्‍पिटल और उनके बारे में पता है। जब कि हकीकत है कि इस हॉस्‍पिटल से उनका करीब 25 साल पुराना रिश्‍ता है।इस बात का पता मीडिया को भी नहीं चला है। यहां पर उनकी बहन का इलाज हुआ है। जब अबराम का जन्‍म हुआ था, और उसकी उस समय क्रिटिकल कंडीशन थी तो नानावटी के डॉक्टरों ने उसे बचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

About Samar Saleel

Check Also

घी वाली रोटी खाकर सबा आजाद ने बना लिए तगड़े एब्स, लोग हुए हैरान

अभिनेत्री सबा आजाद ऋतिक रोशन के साथ अपने अफेयर के चलते काफी चर्चा में रहती ...