Breaking News

कला दीर्घा पत्रिका व द सेंट्रम के तत्वाधान में प्रदर्शनी आयोजित

लखनऊ। कला दीर्घा, अंतरराष्ट्रीय दृश्य कला पत्रिका एवं द सेंट्रम द्वारा आयोजित युवा कलाकार (Young artist) सुमित कुमार (Sumit Kumar) के नवीनतम चित्रों की नॉस्टैल्जिया 0.25 प्रदर्शनी (Nostalgia 0.25 Exhibition) को देखने आज नगर के कला प्रेमियों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने सुमित कुमार के चित्रों को देखकर अपने बचपन की अनेक स्मृतियों को ताजा किया और अपने-अपने ढंग से उसका बयान करते हुए चित्रों का आस्वाद लिया।

डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ से सपरिवार पधारीं डॉ विजेता दुआ टंडन, असिस्टेंट प्रोफेसर, लॉ ने कहा कि बचपन और अपने अतीत के बीते सुखद पलों को रचने के लिए निश्छल मन और व्यक्तित्व में संवेदनशीलता एवं भोलापन चाहिए होता है जो सुमित में है। यही गुण सुमित को कंचे, कबड्डी और छुपम छुपाई खेलने के अनुभव और आनंद के उस तल तक ले जाते हैं। जो रचना की प्राणवायु है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ : डेढ़ दर्जन से अधिक यात्रियों की मौत, उच्च स्तरीय जांच के आदेश

गोल्फ सिटी, शहीद पथ स्थित द सेंट्रम की कलावीथिका में 19 फरवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में कला प्रेमियों के साथ सुमित कुमार के गुरु और संरक्षक डॉ अवधेश मिश्र उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी की एक-एक कलाकृति हमारे पूर्वजों की थाती और उनकी दैनिक गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक मूल्यों का उद्घाटन करती है।

सुमित कुमार में एक मानवीय चेतना विद्यमान है जिसके कारण अपने आसपास के सूक्ष्म विषयों पर भी सुमित कुमार का ध्यान जाता है और उसे वे अपनी रचनात्मकता के आधार पर नए नए रूपों में प्रस्तुत कर पाते हैं। कला रचना एक सतत प्रक्रिया है जिसके लिए सुमित कुमार मानसिक रूप से तैयार हैं और यही इनके एक बड़ा कलाकार बनने की आश्वस्ति भी है।

अलीगढ़ से मयंक सिंह यादव, कानपुर से पंकज यादव, लखनऊ से अभिनय सिंह, कपिल शर्मा, शेफाली कपूर, डॉक्टर अनीता सक्सेना, दक्ष टंडन, निमित्त टंडन, जतिन दुआ, गरिमा दुआ और अन्य अनेक कला प्रेमी उपस्थित थे। प्रदर्शनी की समन्वयक डॉ अनीता वर्मा ने बताया कि यह प्रदर्शनी 19 फरवरी तक दर्शकों के अवलोकनार्थ दोपहर 12:00 से शाम 7:00 बजे तक खुली रहेगी।

About reporter

Check Also

गोमती नगर विस्तार में House tax Camp, 31 मार्च तक मौका

लखनऊ। गोमती नगर विस्तार (Gomti Nagar Extension) में हाउस टैक्स (House tax) नहीं जमा होने ...