Breaking News

टीएमयू में फेयरवेल पार्टी, छात्रों ने प्रस्तुतियों से मोहा मन

लखनऊ। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद (TMU Moradabad) के डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो एमपी सिंह (Pro MP Singh) ने कहा, यूनिवर्सिटी केवल डिग्री का स्थान नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और जीवन मूल्यों की नींव है। हमारी बेटियां एवम् विद्यार्थी यहां से केवल शिक्षित ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वासी, मूल्यनिष्ठ और संवेदनशील नागरिक बनकर जा रहे हैं। प्रो एमपी सिंह ने टीएमयू के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की ओर से आयोजित फेयरवेल पार्टी (Farewell Party) को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

प्रो एमपी सिंह ने बेटियों को आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ आर्थिक रूप से सशक्त होने की सलाह दी। उन्होंने उम्मीद जताई, जब कहीं पर भी स्टुडेंट टीएमयू की गरिमा बढ़ाते हैं तो हमें भी गर्व होता है। इससे पूर्व प्रो एमपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार जैन, दीपक मलिक आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

टीएमयू में नेशनल टेक्नो डे पर हुईं प्रतियोगिताओं में चार टीमें अव्वल

फेयरवेल पार्टी में विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बीएलएड छठे सेमेस्टर की छात्रा वैष्णवी चौधरी ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी तो एमएड फोर्थ सेमेस्टर की छात्रा दिव्यांगना ने कविता पाठ करके खूब तालियां बटोरीं। बीएससी-बीएड, बीए-बीएड, बीएलएड छठे सेमेस्टर के स्टुडेंट्स ने कॉलेज लाइफ पर नाटक की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। संचालन स्टुडेंट्स- वर्निका, कपिल, प्रतीक्षा, शहरोन संजय, श्रुति पांडे, मीनाक्षी सैनी आदि ने संयुक्त रूप से किया।

About reporter

Check Also

अहमादबाद विमान हादसे मारे गए यात्रियो एनयूजे प्रयागराज ने दी श्रृद्धांजलि

प्रयागराज। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (NUJI) उत्तर प्रदेश की प्रयागराज जिला इकाई (Prayagraj District Unit) ...