Breaking News

बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट रह चुके मशहूर यूट्यूबर के घर फिर गूंजेगी किलकारी, दूसरी बार बनेंगे पिता

बिग बॉस 17 फेम यूट्यूबर अरुण श्रीकांत महाशेट्टी एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई विवाद या गेम नहीं बल्कि उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी एक बड़ी खुशखबरी है। अरुण ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है कि उनकी पत्नी मलक एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं और ये कपल अब दूसरे बच्चे के स्वागत की तैयारियों में जुट गया है।

वीडियो के जरिए दी प्रेग्नेंसी की खबर
अरुण और मलक ने एक इमोशनल वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है जिसमें मलक हाथ में प्रेग्नेंसी किट पकड़े नजर आ रही हैं। जैसे ही अरुण उस किट को देखते हैं, उनके चेहरे की मुस्कान और भावनाएं खुद बयां कर देती हैं कि ये पल उनके लिए कितना खास है। कपल की खुशी कैमरे में साफ झलक रही है और फैंस भी कमेंट सेक्शन में उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं।

पहले से हैं एक बेटी के पिता
बता दें कि अरुण और मलक की एक बेटी पहले से है जिसका नाम जूरी है। जूरी फैमिली वीक के दौरान बिग बॉस 17 के घर में भी नजर आई थी और फैंस ने उस प्यारी बच्ची को खूब पसंद किया था। अब जब कपल दूसरी बार पैरेंट्स बनने वाला है, तो सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें ‘फैमिली गोल्स’ कहकर बधाई दे रहे हैं।

अरुण की बिग बॉस में सादगी ने जीते थे दिल
बिग बॉस 17 में अरुण श्रीकांत महाशेट्टी ने सादगी और संयम से खेला गया गेम दिखाया था। उनके शांत स्वभाव और बिना कंट्रोवर्सी के आगे बढ़ने के अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसी दम पर वो टॉप 5 फाइनलिस्ट में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए थे।

2021 में की थी मलक से शादी
अरुण हैदराबाद से ताल्लुक रखते हैं और एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं। उन्होंने मलक से 15 मार्च 2021 को शादी की थी। मलक फ्रांस की रहने वाली हैं और दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी मशहूर है। अब शादी के चार साल बाद, दोनों दोबारा माता-पिता बनने जा रहे हैं।

About News Desk (P)

Check Also

सैफ पर हमले के बाद करीना कपूर की कार पर भी हुआ था अटैक, रोनित रॉय ने किया चौंकाने वाला खुलासा

टीवी और फिल्मों की दुनिया के मशहूर अभिनेता रोनित रॉय ने एक हैरान कर देने ...