Breaking News

चिलचिलाती गर्मी में अपनाएं ये नेचुरल फेस पैक, मिलेगा ठंडक का एहसास और चेहरे पर आएगा निखार

गर्मी का बढ़ता हुआ प्रकोप न केवल आपकी सेहत के लिए बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी काफी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है। अगर आपने अपने स्किन केयर रूटीन पर ध्यान नहीं दिया, तो आपको त्वचा से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आइए एक ऐसे हाइड्रेटिंग फेस पैक की रेसिपी के बारे में जानते हैं, जो आपकी त्वचा पर ढेर सारे पॉजिटिव असर डाल सकती है।

गोरखपुर: गोड़धोइया नाले के 47 बांध तोड़े जाने से राजनगर कॉलोनी में जलभराव, मकानों को नुकसान का बना खतरा

कैसे बनाएं फेस पैक?

सबसे पहले एक कटोरी में पपीते की एक स्लाइस को निकालकर अच्छी तरह से मैश कर लीजिए। अब इसी कटोरी में खीरे को कद्दूकस कर निकाल लीजिए। अगर आप चाहें तो कद्दूकस किए हुए खीरे की जगह खीरे के रस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अब इसी कटोरी में थोड़ा सा दही और नींबू का रस एड कर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए।

इस्तेमाल करने का तरीका

इस केमिकल फ्री फेस पैक को स्किन केयर रूटीन में शामिल करना बेहद आसान है। आपको इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर और गर्दन वाले हिस्से पर अच्छी तरह से अप्लाई करना है। थोड़ी देर तक इस नेचुरल फेस पैक के सूखने का इंतजार कीजिए और फिर ठंडे पानी से फेस वॉश कर लीजिए। आप इस फेस पैक को एक हफ्ते में एक से दो बार यूज कर सकते हैं।

त्वचा के लिए फायदेमंद

इस फेस पैक की मदद से न केवल आपकी त्वचा को ठंडक महसूस होगी बल्कि आपकी त्वचा का निखार भी बढ़ने लगेगा। टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। कुल मिलाकर औषधीय गुणों से भरपूर ये फेस पैक आपकी त्वचा के लिए वरदान साबित हो सकता है। हालांकि, इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले आपको पैच टेस्ट करना नहीं भूलना चाहिए।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

About reporter

Check Also

बरसात में फर्नीचर को दीमक से बचाने के लिए अपनाएं ये प्रभावी उपाय, नुकसान से रहेंगे सुरक्षित

बारिश आते ही घरों में मक्खी, कीड़े मकोड़े, चींटा, कॉकरोच जैसे बग आना शुरू हो ...