Breaking News

आईपीएल में पहली बार CSK को झेलनी पड़ी ऐसी हार, एमएस धोनी की छवि पर भी पड़ा असर

MS Dhoni CSK: आईपीएल में प्लेऑफ की चार टीमें तो पहले ही तय हो गई थीं, वहीं उन टीमों के नाम भी पक्के हो गए थे, जो अ​ब इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। इस बीच अब छह टीमें ऐसी भी हो गई हैं, ​जो अपने पूरे लीग मैच खेल चुकी हैं। हालांकि अभी ये तो नहीं पता है कि इस बार पहले नंबर पर कौन सी टीम फिनिश करेगी, लेकिन ये पता चल गया है कि सबसे नीचे कौन सी टीम है। ये कोई और नहीं, बल्कि पांच बार की चैंपियन सीएसके की टीम है। जो इस बार एमएस धोनी की कप्तानी में खेल रही थी।

आईपीएल के इतिहास में पहली बार लास्ट रही है सीएसके की टीम

आईपीएल के करीब 18 साल के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने आईपीएल की अंक तालिका में सबसे नीचे के पायदान पर फिनिश किया है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था। ये बात और है कि चेन्नई ने अपनी आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस को 83 रनों के बड़े अंतर से हराया है, लेकिन अं​क तालिका में इसका कोई असर नहीं पड़ा। अगर टीम इससे भी बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब हो पाती तो शायद टीम नौवें नंबर पर पहुंच सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

राजस्थान नौवें और सीएसके दसवें नंबर पर रही

चेन्नई ने इस साल आईपीएल में खेले गए अपने 14 मैचों में से केवल चार ही जीत पाए हैं और 10 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। यानी टीम के पास कुल जमा 8 अंक हैं। करीब करीब ऐसा ही हाल राजस्थान रॉयल्स का भी हुआ। इसने भी अपने 14 में से चार मैच जीते और आठ अंक ही आर्जित कर पाए हैं। लेकिन राजस्थान रॉयल्स का नेट रन रेट चेन्नई सुपरकिंग्स से कुछ बेहतर है, इसलिए राजस्थान ने नौवें और सीएसके ने दसवें स्थान पर इस सीजन को फिनिश किया है।

बीच सीजन धोनी को फिर से संभालनी पड़ी कप्तानी

वैसे तो इस सीजन की शुरुआत में धोनी इस टीम के कप्तान नहीं थे। सीजन की शुरुआत में रुतुराज गायकवाड कप्तानी कर रहे थे, लेकिन अचानक उन्हें चोट लगी, जिससे उन्हें बाहर होना पड़ा। सीएसके के पास कप्तानी का भी कोई विकल्प नहीं था, इसलिए फिर से धोनी को ही कप्तानी संभालनी पड़ी। अब तक बतौर कप्तान पांच आईपीएल खिताब जीत चुके धोनी के करियर पर भी एक धब्बा लग गया है कि उनकी कप्तानी में टीम आईपीएल के इस सीजन में आखिरी पायदान पर रही है। अब देखना होगा कि अगले साल टीम की कमान किसके पास रहती है और धोनी अगले साल भी खेलते नजर आते हैं या फिर उनका हो गया है।

About reporter

Check Also

‘विकेटकीपिंग नहीं कर सकते तो बतौर बल्लेबाज न खेलें पंत’, चौथे टेस्ट से पहले शास्त्री ने दी सलाह

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि अगर ऋषभ पंत ...