Breaking News

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, रोहित और कोहली के रिटायरमेंट के बाद भी टीम इंडिया बनी रहेगी मजबूत

भारतीय टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट के आगामी शेड्यूल की शुरुआत इंग्लैंड दौरे से होगी जिसमें टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 20 जून को खेलना है। पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान होना अभी बाकी है, जिसमें नए कप्तान के साथ विराट कोहली की जगह पर नंबर-4 की पोजीशन पर किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा इसको लेकर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। वहीं इस सीरीज को लेकर अब इंग्लैंड टीम के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी जेम्स एंडरसन का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी टीम को ही वार्निंग दी है, जिसमें उनका मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बगैर भी टीम इंडिया काफी मजबूत है।

 

भारतीय टीम को आप हल्के में लेने की भूल नहीं कर सकते

भारत और इंग्लैंड की आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर जेम्स एंडरसन ने टॉक स्पोर्ट पर बात करते हुए है ये माना कि टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के लिए एक बड़ी चुनौती रहेगी। भले ही इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली स्क्वाड का हिस्सा नहीं हों लेकिन इसके बावजूद भारत के पास ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है। रोहित और कोहली के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम में नए युग की शुरुआत होगी। इन दोनों की जगह हो सकता है जल्दी ही भर जाए ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के बाद युवा खिलाड़ियों का एक अच्छा बैकअप मौजूद है।

शुभमन गिल कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद अब भारतीय टीम का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा इसको लेकर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, जिसमें शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा है। वहीं टीम इंडिया की स्क्वाड में कुछ नए चेहरों के देखे जाने की पूरी उम्मीद की जा सकती है, इसके अलावा टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी को लेकर भी सभी की नजरें टिकी हुईं हैं, जिनका पिछले कुछ महीनों में प्रदर्शन शानदार देखने को मिला है।

About reporter

Check Also

दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 69 रन, मार्करम और बवुमा की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की कर दी हालत पतली

ईरान ने इज़रायल के एयर डिफेंस सिस्टम को किया भेद, रक्षा मुख्यालय पर आकर गिरी ...