लखनऊ। वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नालिस्ट’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के विक्रम राव (Dr K Vikram Rao) के निधन पर उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक (Former Governor Ram Naik) ने गहरा शोक जताया है। श्री नाईक ने स्व राव को अपना घनिष्ठ मित्र बताते हुए विक्रम राव को भावपूर्ण श्रद्धांजलि (Emotional Tribute) अर्पित की है।
पूर्व राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा है किआपातकाल में पत्रकारों को संगठीत करने में अहम् भूमिका निभानेवाले पत्रकार के रूप में तथा स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस के सहयोगी के रूप में डॉ के विक्रम राव से मैं पहले से परिचित था। बाद में राज्यपाल पद के कार्यकाल में विक्रम राव से घनिष्ठ परिचय हुआ था। मैं अपना कार्यकाल पूर्ण कर मुंबई लौट आया। अब लगभग 6 वर्ष हो गये, किंतु विक्रम राव ने संबंध बनाए रखे थे, अपने विचारों वें मुझे सांझा करते थे।