Breaking News

मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल द्वारा निःशुल्क ‘स्वास्थ्य जांच शिविर’ आयोजित

लखनऊ। गोमतीनगर (Gomtinagar), विवेक खण्ड जनकल्याण समिति तथा मानवाधिकार जनसेवा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में अभिषेक मेमोरियल पार्क (Abhishek Memorial Park) में मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (Max Super Speciality Hospital) द्वारा निःशुल्क ‘स्वास्थ्य जांच शिविर’ (Free ‘Health Check-up Camp) का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने विभिन्न रोगों की जाँच कराई।

खरगापुर में सीवर की समस्या से जल्द मिलेगी राहत, महापौर ने दिए निर्देश

स्वास्थ्य शिविर में मैक्स लैब की डॉ मंजरी, नर्सिंग स्टॉफ पीयूष, पवन ने ब्लड प्रेशर, बीएमआई, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड शुगर, कैल्सियम, यूरिक एसिड आदि जांच के साथ मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सीनियर मैनेजर आशीष शर्मा के साथ फिजीशियन डॉ रिफत, डेंटल सर्जन डॉ रश्मिका कपूर, डायटिशियन नोरीन फिजियोथैरेपिस्ट डॉ अजय यादव ने शिविर में भारी संख्या में आए लोगों को परामर्श भी दिया।

स्वास्थ्य जांच शिविर में समिति के अध्यक्ष इं वी के मिश्रा, सचिव रूप कुमार शर्मा, वीके पाण्डेय, एके खण्डेलवाल, सुब्रत रॉय, एएल केसरवानी, हरीश चंद्र, मनोज कुमार बोस, राजेश कुमार अधौलिया, संदीप मुखर्जी, अमरेन्द्र राय, अमित श्रीवास्तव, राजेश कुमार मुद्गल, रेखा शर्मा, मधु भारद्वाज, कार्तिका माथुर, आशा, जितेन्द्र सिंह नेगी, बीडी भट्ट, एसके सक्सेना, शरद कपूर, हरी कुमार जैतली और अशोक कुमार जायसवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

महापौर और नगर आयुक्त ने किया वृद्धाश्रम का दौरा, लिया सुवधाओं का जायजा

About reporter

Check Also

गोमती नगर विस्तार में House tax Camp, 31 मार्च तक मौका

लखनऊ। गोमती नगर विस्तार (Gomti Nagar Extension) में हाउस टैक्स (House tax) नहीं जमा होने ...