शामली में एक किसान के खेत में खुदाई करते समय प्राचीनकाल के सोने-चांदी के सिक्के निकलने की जानकारी मिली है. बीते रविवार को खुदाई के बाद मिट्टी खाली करते समय सिक्के गिरे. इसके बाद ग्रामीणों में लूट की स्थिति बन गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीणों को खेत में खजाना मिलने की सूचना मिलते ही ज्यादा संख्या में लोग वहां पहुंच गए. इसके बाद मिट्टी से सिक्के निकालने लगे. इसी दौरान मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई.
बताया जा रहा है कि सूचना मिलने पर जब पुलिस खेत पहुंची और लोगों से पूछताछ शुरू की तो किसी ने भी सिक्के मिलने की बात नहीं स्वीकार की. हालांकि 3 सिक्कों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इनमें दो सोने और एक चांदी का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि चांदी के सिक्के पर अरबी में रहमतुल्ला इब्ने मोहम्मद और सोने के एक सिक्के पर दूसरा कलमा लिखा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खेत मालिक ओम सिंह का कहना है कि कुछ सिक्के निकले हैं, उसमें कितने चांदी के हैं और कितने सोने के इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. जबकि ग्राम प्रधान राज कुमार का कहना है सूचना मिली है लेकिन उन्होंने सिक्के नहीं देखे हैं.