कुशीनगर। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति, (AIJSC) जनपद इकाई कुशीनगर द्वारा 18 जून 2025 दिन बुधवार को तथागत भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर स्थित होटल देव इन के सभागार में समय दोपहर 12 बजे सेएक बृहद पत्रकार मिलन समारोह/सम्मान समारोह (Journalist Meet/Honor Ceremony) एवं पत्रकार सुरक्षा कानून (Journalist Security Law) को लेकर संगोष्ठी (Seminar) का आयोजन किया गया है।
उक्त जानकारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष कुशीनगर हृदया नन्द शर्मा ने देते हुए बताया कि सम्मेलन को लेकर सभी तैयारियां अंतिम दौर में हैं। सम्मेलन में श्री शर्मा ने प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों से सम्मेलन में भाग लेने की अपील की।