सुल्तानपुर। कादीपुर के प्रसिद्ध अघोर पीठ बाबा सत्यनाथ मठ अल्देमऊ नूरपुर में किन्नर कल्याण बोर्ड उप्र शासन की सदस्य मधू उर्फ काजल किन्नर (Madhu aka Kajal Kinnar) ने पहुंचकर भगवान दत्तात्रेय बाबा सत्यनाथ माता हिंगलाज भवानी का दर्शन पूजन कर राष्ट्र कल्याण की कामना किया।
अघोर पीठ बाबा सत्यनाथ मठ पर पहुंची काजल किन्नर ने बधाई के नाम पर किन्नरों द्वारा जबरदस्ती वसूली किये जाने को लेकर कहा कि किन्नर समाज का ही एक अंग है। प्राचीन काल से समाज में किन्नरों की एक अलग पहचान है। सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों को लेकर हमलोग भी समन्वय स्थापित कर कार्य करते हैं।इधर बीच आये दिन हमलोगों को शिकायतें मिलती रहती है कि फलां किन्नर बधाई के नाम पर जबरदस्ती वसूली कर रहे हैं।
जैन धर्म के सिद्धान्त देते है दुनिया को शान्ति का संदेश- डा दिनेश शर्मा
किन्नर समाज यजमानों की रक्षा सुरक्षा के लिए हैं न की शोषण करने के लिए। कुछ तथाकथित नकली किन्नर बधाई के नाम पर यजमानों को परेशान कर वसूली कर रहे हैं जो बिल्कुल गलत है। हमलोग हमेशा कहते हैं कि इस तरह के कृत्य करने वाले लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायें। हमारे समाज की किन्नर माताये समय समय पर इन फर्जी किन्नरों के खिलाफ कठोरता से कार्यवाही करती है फिर भी हम आपसबके माध्यम से माताओं, यजमानों से यही कहूंगी कि किन्नर समाज भी समाज में जीवन यापन करता है।
नकली किन्नरों को बेनकाब किया जाना चाहिए। जिससे किन्नरों के प्रति पनप रहे आक्रोश को खतम किया जा सके। किन्नर कल्याण बोर्ड उप्र शासन की सदस्य काजल उर्फ मधू किन्नर ने मठ के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली बाबा से आशीर्वाद प्राप्त कर अघोरपीठ परिसर में पूजा अर्चना किया।