मोहम्मदी खीरी। समाजवादी छात्र सभा के नेता माधुर्य सिंह (मधुर) कोविड-19 की वजह से उत्पन्न छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान हेतु संघर्षरत हैं। इसी क्रम में तहसील परिसर उपजिलाधिकारी कार्यालय आवास के समीप मोहम्मदी खीरी एवं अन्य प्रमुख चौराहों पर होर्डिंग्स लगाकर सरकार के फीस सम्बन्धी फैसले का विरोध किया गया।
माधुर्य सिंह ने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार अपने इस तानाशाही फैसले को वापस नहीं लेती है, तो मजबूरन समाजवादी छात्रसभा लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन को धार देने का काम करेगी।
रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज