Breaking News

टीएमयू में गुरुजनों ने लिया योग का संकल्प

टीएमयू में गुरुजनों ने लिया योग का संकल्प

मुरादाबाद। योगः कर्मसु कौशलम्-कार्यों में कुशलता ही योग है। इसी विचारधारा को केंद्र में रखते हुए तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (Tirthankara Mahaveer University) के कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइन्सेज़ एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉज़ी-सीसीएसआईटी और फ़ैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग-एफओई के कल्चरल क्लब्स के ओर से 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में योग विशेषज्ञ अरुण कुमार पिपरसेनिया (Arun Kumar Pipersenia) ने योग, प्राणायाम और ध्यान की विधियों का महत्व बताते हुए तनावमुक्त जीवन, मानसिक संतुलन और संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए योग की भूमिका को विस्तार से समझाया। उन्होंने भस्त्रिका, कपालभाति, नाड़ी शोधन एवम् भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया। संचालन सीसीएसआईटी फ़ैकल्टी क्लब के कोऑर्डिनेटर डॉ संदीप वर्मा (Dr. Sandeep Verma) ने किया।

टीएमयू में गुरुजनों ने लिया योग का संकल्प

कार्यक्रम का शुभारंभ फ़ैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो राकेश कुमार द्विवेदी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया। डीन प्रो द्विवेदी ने योग को भारत की प्राचीन परंपरा और संस्कृति का अमूल्य उपहार बताते हुए कहा, यह केवल व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक शैली है।

कार्यक्रम में डॉ प्रियांक सिंघल, स्वाति चौहान, डॉ रूपल गुप्ता, डॉ रंजना शर्मा, डॉ प्रीति रानी, डॉ मोहन विशाल गुप्ता, मिस अवंतिका चौधरी, सतेन्द्र राठी, नवनीत विश्नोई, मनीष तिवारी, अमित सिंह, मनोज गुप्ता, निखिल सक्सेना, मनवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

उर्वशी रौतेला इस ब्रह्मांड की सबसे खूबसूरत लड़की हैं- जस्सी गिल

मुंबई। ग्लोबल सुपरस्टार उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अभूतपूर्व वैश्विक सुपरस्टार हैं और अब जस्सी गिल ...