Breaking News

हाई वैल्यू और प्रसंस्करण वाली फसलों से उद्यान विभाग बढायेगा निर्यात- दिनेश प्रताप सिंह

हाई वैल्यू और प्रसंस्करण वाली फसलों से उद्यान विभाग बढायेगा निर्यात- दिनेश प्रताप सिंह

लखनऊ,(दया शंकर चौधरी)। प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार और कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) ने उद्यान निदेशालय में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के स्तर पर ले जाने के लिए विभाग के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति में किए जा रहे प्रयासों तथा अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की।

समीक्षा बैठक में उद्यान मंत्री के समक्ष औद्यानिक फसलों एवं प्रसंस्कृत उत्पादों के निर्यात को बढ़ाए के क्रम में लैंड-लॉक्ड राज्यों द्वारा निर्यात किए जा रहे औद्यानिक फसलों एवं उत्पादों पर अध्ययन कर डिलाइट इंडिया द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। मंत्री ने डिलाइट इंडिया के प्रतिनिधियों को अन्य राज्यों के साथ तुलनात्मक उत्पादवार रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उद्यान मंत्री ने प्रदेश में गुणवत्तायुक्त पौध व रोपण सामग्री उपलब्ध कराने के लिए निष्प्रयोज्य प्रक्षेत्रों पर पीपीपी मॉडल पर औद्यानिक सीड पार्क विकसित किए जाने के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों का व्यापक प्रचार प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से किए जाने हेतु टीम का गठन किये जाने के निर्देश दिये ताकि योजनाओं, उन्नत तकनीक, बागवानी से संबंधित एडवाइजरी आदि किसानों को आसानी उपलब्ध हो सके।

Horticulture Department will increase exports from high value and processed crops - Dinesh Pratap Singh

मंत्री श्री सिंह ने कृषकों की आय बढ़ाने के लिए हाई वैल्यू, निर्यातोन्मुखी तथा प्रसंस्करण हेतु उपयुक्त फसलों के उत्पादन को प्रोत्साहित किए जाने पर फोकस करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्यात प्रोत्साहन को बढ़ाने हेतु औद्यानिक विशेषज्ञों की टीम को देश-विदेश में निर्यात के नये अवसर तलाशने के निर्देश दिये।

बैठक के उपरान्त उद्यान मंत्री ने उद्यान भवन परिसर में बनाई गई औषधीय वाटिका का भ्रमण किया गया। इस औषधीय वाटिका में 31 किस्म के औषधीय पौधे रोपित हैं।इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण बीएल मीणा, निदेशक बीपी राम, संयुक्त निदेशक सर्वेश कुमार एवं राजीव वर्मा सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

अवधी भाषा अवध क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर- डॉ प्रत्याशा मिश्र

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University) अवधी ...