IND vs ENG, 2nd Test: बर्मिंघम टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर 244 रन की मजबूत बढ़त बना ली है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 13 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 28 रन और करुण नायर 7 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। टीम का इरादा चौथे दिन तेजी से रन जोड़कर इंग्लैंड को विशाल लक्ष्य देने का होगा। हालांकि, भारत की उम्मीदों पर मौसम पानी फेर सकता है। बर्मिंघम में चौथे दिन बारिश की भारी संभावना जताई गई है, जिससे भारतीय बल्लेबाजों की लय पर असर पड़ सकता है। बारिश के कारण आउटफील्ड गीला हो सकता है और बादलों की मौजूदगी से इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है।
8 दिनों में 5 देशों की यात्रा पर पीएम मोदी, जानें कैसे भारत बन रहा है ‘ग्लोबल साउथ’ की मजबूत आवाज
पूरे दिन बारिश की आशंका
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 जुलाई को दिनभर बादल छाए रहेंगे। सुबह बारिश की 60 फीसदी संभावना है, वहीं दोपहर के समय भी आसमान पूरी तरह साफ होने की उम्मीद नहीं है। सुबह 99 फीसदी बादल छाए रह सकते हैं और रुक-रुक कर हल्की बारिश की आशंका है। दोपहर तक मौसम थोड़ा बेहतर हो सकता है, लेकिन बारिश की संभावना जस की तस बनी रहेगी। शाम के वक्त बारिश की संभावना कम होकर 55 फीसदी तक रहने की उम्मीद है।
भारत की रणनीति पर पड़ सकता है असर
अगर बारिश होती है तो भारतीय टीम को अपनी बल्लेबाजी रणनीति पर दोबारा विचार करना पड़ सकता है। टीम की कोशिश चौथे दिन तेजी से रन जोड़कर इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाने की होगी, लेकिन मौसम की मार से मुकाबले की दिशा बदल भी सकती है। अगर मौसम साथ देता है, तो भारत के पास मैच जीतने का सुनहरा मौका होगा। वहीं, अगर बारिश ने खलल डाला तो टेस्ट मैच के नतीजे पर असर पड़ सकता है।
टीम इंडिया के पास जीत का मौका
गौरतलब है कि भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की कोशिश जीत दर्ज करने की होगा ताकि सीरीज में बराबरी हासिल की जा सके। हालांकि, इंग्लैंड टीम इंडिया को आसानी से जीत दर्ज करने नहीं देगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि चौथे दिन किस टीम के नाम रहता है।