Breaking News

अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगा सकता है भारत, स्टील शुल्क के खिलाफ कार्रवाई पर कर रहा विचार

अमेरिका के स्टील पर शुल्क लगाने के फैसले के बाद अब भारत भी अब अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगाने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। भारत ने विश्व व्यापार संगठन (डब्लूटीओ) को इस प्रस्ताव की जानकारी दी है। अमेरिका भारतीय स्टील और एल्युमीनियम के निर्यात पर शुल्क वसूल रहा है।

अमेरिका के स्टील शुल्क से बुरी तरह प्रभावित हुआ है भारत का निर्यात
भारत ने विश्व व्यापार संगठन को सोमवार को दिए नोटिस में कहा है कि भारत छूट को समाप्त कर कुछ अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ा सकता है। भारत का कहना है कि ये अपने बचाव में उठाया गया कदम है। भारत का कहना है कि अमेरिका द्वारा स्टील और एल्युमीनियम उत्पादों पर शुल्क लगाए जाने से उसके करीब 7.6 अरब डॉलर के निर्यात पर असर पड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल सत्ता में आने के बाद अपने संरक्षणवादी दृष्टिकोण को जारी रखा और दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाने का एलान कर दिया। अपने पिछले कार्यकाल के दौरान भी ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम पर राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में शुल्क लगाए थे।

अमेरिका पर दबाव बनाने की कोशिश
भारत दुनिया में कच्चे इस्पात का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। ऐसे में ट्रंप द्वारा स्टील और एल्युमीनियम पर लगाए गए शुल्क का भारत के निर्यात पर बड़ा असर पड़ा है। अब जिस तरह से भारत ने अमेरिका के कुछ उत्पादों पर टैरिफ लगाने का प्रस्ताव दिया है, उससे दोनों देशों में व्यापार तनाव बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है। गौरतलब है कि यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जब भारत और अमेरिका के बीच नया व्यापार समझौता होने के करीब है।

About News Desk (P)

Check Also

गोलूभाई बदालिया डायमंड बना ब्राइडल एशिया का आधिकारिक लक्जरी पार्टनर

कोलकाता का प्रतिष्ठित ज्वेलरी ब्रांड गोलूभाई बदालिया डायमंड (Golubhai Badalia Diamonds) इस सीज़न में ब्राइडल ...