लखनऊ। डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह (VC Acharya Sanjay Singh) एवं भारतीय विश्वविद्यालय परिसंघ (Federation of Indian Universities) की महासचिव पंकज मित्तल (General Secretary Pankaj Mittal) के बीच मंगलवार को दिव्यांगता के क्षेत्र में शोध एवं विकास (Research and Development in Field of Disability) के क्षेत्र में आगामी सहयोग हेतु सफल बातचीत (Talks) संपन्न हुई।
इस दौरान पंकज मित्तल ने विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण किया। इस क्रम में उन्होंने अटल सभागार ,कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केन्द्र के लैब, स्टोर एवं बाधारहित विशिष्ट स्टेडियम आदि का भी भ्रमण किया साथ ही दिव्यांगजनो को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उनके द्वारा केन्द्र के माध्यम से दिव्यांगजन के हितार्थ किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य की सराहना भी की गयी।
इस अवसर पर कुलसचिव रोहित सिंह, वित्त अधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी ,परीक्षा नियंत्रक डॉ अमित कुमार राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कुलपति आचार्य संजय सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा दिव्यांगजनों हेतु किए जा रहे कार्ययोजनाओं एवं उपलब्धियों से भी अवगत कराया।