Breaking News

Instagram लाया धमाकेदार फीचर, यूजर्स के लिए खुद ही फिल्टर कर देगा Abusive Message- जानें इस्तेमाल का तरीका

Instagram अपने ग्राहकों के लिए नया फीचर लेकर आया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स डायरेक्ट मैसेज में गाली से बच सकते हैं। इससे आप उन अकाउंट्स से भी बच सकते हैं जिनको आपने ब्लॉक कर रखा है और वो दूसरे अकाउंट से आपसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करते हैं। कंपनी ने एक टूल का निर्माण किया है जो गाली वाले शब्दों को डायरेक्ट मैसेज या DM सेक्शन में फिल्टर आउट कर देगा।

Instagram introduces new feature to filter out abusive DMs automatically

इसके लिए फोटो शेयरिंग ऐप Instagram ने एंटी-डिस्क्रिमिनेशन और एंटी बुलिंग आर्गेनाइजेशन के साथ काम किया है। इसकी मदद से गाली वाले और अपमान करने वाले वर्ड्स की लिस्ट बनाई गई है। इसके लिए आप अपनी खुद की भी लिस्ट बना सकते हैं। इससे ये टूल आपको उन वर्ड्स से भी बचाएगा जो आपके लिए offensive है।

कैसे करें इस्तेमाल
इसको एनेबल करने के लिए आपको ऐप की प्राइवेसी सेटिंग में जाना होगा। इसमें Hidden Words का एक डेडिकेटेड सेक्शन बनाया गया है। ये Instagram पर जिस तरह कमेंट को फिल्टर आउट किया जाता है उसी बेसिस पर काम करेगा। एक बार अगर आपने इस फीचर को ऑन कर दिया तो offensive वर्ड्स वाले मैसेज एक हिडेन फोल्डर में चले जाएंगें।

Instagram launches tools to filter out abusive DMs based on keywords and  emojis, and to block people, even on new accounts | TechCrunch

अगर आप उस फोल्डर को ऐक्सेस करना चाहते हैं तो आप Hidden Requests में जाकर उसे डिलीट कर सकते हैं। मैसेज को मास्क्ड कर दिया जाएगा ताकि आप उसे ना देख पाएं। हालांकि उसे अनकवर करके आपके पास उसे रीड, डिलीट या रिपोर्ट करने का ऑप्शन होता है। इस फीचर की वजह से आपका मैसेज इंस्टाग्राम सर्वर पर शेयर नहीं किया जाएगा। जल्द ही ये फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

About Aditya Jaiswal

Check Also

अविवि ने रामनवमी के दिन तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

• 200 से अधिक श्रद्धालुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरित की गई अयोध्या। ...