Breaking News

सोने की खदान में 10 की मौत

मध्य चीन के हेनान प्रांत में आसपास स्थित सोने की खदानों में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारी ने बताया कि लिंगबाओ शहर में स्थित चाइना नेशनल गोल्ड ग्रुप की क्विन्लिंग सोने की खदान में धुआं भर गया जिसमें 12 श्रमिक और छह प्रबंधन कर्मी फंस गए।
सरकारी संवाद समिति शिंहुआ ने बताया कि बचावकर्मियों ने शुक्रवार रात खदान से सात शवों को बाहर निकाला। खदान में मिले 10 जीवित लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनमें से एक की मौत हो गई और नौ का इलाज चल रहा है। खदान में फंसा एक व्यक्ति अभी भी लापता है लेकिन खदान में बड़ी मात्रा में कार्बन मोनोऑक्साइड होने और कम दृश्यता की वजह से बचाव एवं खोज अभियान को रोकना पड़ा।

About Samar Saleel

Check Also

अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले भारतीय नागरिक की मौत, गिरफ्तारी के बाद हिरासत केंद्र में थे

अवैध तरीके से अमेरिका आने वाले भारतीय नागरिक की अटलांटा में मौत हो गई। संघीय ...