Breaking News

Tear gas से 8 नाबालिगो सहित 17 की मौत

वेनेजुएला में एक मिडिल स्कूल की ग्रेजुएशन पार्टी में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। यह पार्टी कराकास में एक क्लब में आयोजित की गई थी। पार्टी में अचानक किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। जिसके बाद Tear gas के एक कनटेंनर में अचानक विस्फोट हो गया। जिससे भगदड़ मच गई। इस पार्टी में आठ नाबालिगों के साथ 17 लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर तत्काल राहत और बचाव टीम पहुंच गई। जिसने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सूत्रों के अनुसार उच्चाधिकारी मामले की जांच में लगे हैं।

Tear gas, विस्फोट के बाद मची भगदड़

गृह, न्याय मंत्री नेस्तर रेवेरोल के अनुसार एक मिडिल स्कूल की ग्रेजुएशन पार्टी के दौरान झगड़ा होने पर किसी ने आंसू गैस में विस्फोट कर दिया। जिससे अचानक लोगों का दम घुटने से भगदड़ मच गई और एक साथ 500 से अधिक लोग एक्जिट गेट की ओर भागने लगे। इसी में कई 17 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, तो दर्जनभर से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।​ जिसमें से 5 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया।

यह खबर भी देखें—

America ने चीन से आयात पर लगाया 50 अरब डॉलर शुल्क

About Samar Saleel

Check Also

दक्षिण कोरिया-अमेरिका का सैन्य अभ्यास खत्म होते ही, उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइलें

उत्तर कोरिया ने एक बार फिर उकसावे वाली कार्रवाई की है। उत्तर कोरिया ने सोमवार ...