Breaking News

Afghanistan में 18 लोगों की तालिबानी हमले से मौत

Afghanistan में तालिबान हमले से 18 लोगों की मौत हो गई। दरअसल मध्य अफगानिस्तान के खुजा ओमारी जिले में एक सरकारी प्रतिष्ठान पर बुधवार रात तालिबान लड़ाकों ने हमला कर दिया। जिससे हमले में तीन अधिकारियों के साथ ही 15 सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई।

Afghanistan, सुरक्षा बलों ने 25 लड़ाकों को ​मार गिराया

तालिबानी हमले में अफगान के गजनी प्रांत के पुलिस उप प्रमुख रमजान अली मोसेनी ने बताया कि हमलावरों ने गुरुवार रात जिले के एक उच्च सुरक्षा वाले परिसर पर हमला किया था। जिसका सुरक्षा बलों ने पुरजोर विरोध किया। उन्होंने बताया कि जवाबी हमले में तालिबान के 25 लड़ाकों को मार गिराया गया है। अफगानिस्तान के सांसद मोहम्मद आरिफ रहमानी ने बताया कि हमले में 15 सुरक्षाकर्मियों के साथ जिले के गवर्नर, खुफिया सेवाओं के निदेशक और पुलिस उपप्रमुख भी मारे गए हैं।

  • इसके साथ आठ सुरक्षा कर्मी घायल भी हुए हैं।

हमलावरों ने बिछाई थी सुरंगें

अफगानिस्तान में हमलावरों हमले से पहले बारूदी सुरंगें बिछा रखी थी। जिससे सरकारी बलों की सहायता को मौके पर पहुंचने से रोका जा सके। मोसेनी ने बताया कि हमले में घायलों को सरकारी सहायता पहुंचा दी गई थी।

About Samar Saleel

Check Also

कराची में आतंकियों की आत्मघाती साजिश नाकाम, निशाने पर थी वैन; बाल-बाल बचे जापान के पांच नागरिक

पाकिस्तान आजकल आतंकवादियों के निशाने पर है। यहां आए दिन हमले हो रहे हैं। कभी ...