Breaking News

China ने बढ़ाया अपना रक्षा बजट

भारत और China के बीच की तनातनी किसी से छुपी नहीं है। इस समय दोनों देशो के बीच थोड़ी सी शांति बरकरार है। लेकिन यह खबर भारत के लिए चिंता का विषय बन सकता है।

China ने 3 गुना बढ़ाया रक्षा बजट

  • खबरों के अनुसार इस बार चीन ने राष्‍ट्रीय विधायिका को पेश किए गए बजट में अपना रक्षा बजट 8.1 प्रतिशत बढ़ाया है।
  • इस बजट से साफ़ अनुमान लगाया जा सकता है की चीन अपनी आर्मी को तैयार करने में जुट गया है।
  • बता दें कि चीन के इस कदम से उसका रक्षा बजट भारत की तुलना में 3 गुना ज्यादा गया है ।

भारत पर क्या होगा प्रभाव

  • हमें चीन और पाकिस्तान के रिश्ते पहले से ही ज्ञात हैं।
  • ऐसे में ये बढ़ा हुआ बजट भारत के लिए चिंताजनक स्थिति पैदा कर सकता है।
  • चीन का बजट बढ़ना मतलब कहीं न कहीं पाकिस्तान के लिए उसका सैन्य ताकत बढ़ने जैसा भी माना जा सकता है।
  • चीन का भारतीय सीमा के आस पास तेजी से निर्माण कार्य होने की स्थिति में संभव है कि आने वाले वक्त में बढ़ा हुआ रक्षा बजट ऐसी गतिविधियों में काम आए जो भारत के लिए अनुकूल ना हों।

सरकारी मीडिया एजेंसी के अनुसार

  • चीन की सरकारी मीडिया एजेंसी के अनुसार चीन का 2018 का बजट 175 अरब डॉलर का होगा।
  • रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो सालों में चीन के वृद्धि दर में थोड़ा इजाफा हुआ है।
  • 2013 से यह तीसरी बार है जब आंकड़े एकल अंकों में हैं, 2016 में यह 7.6 फीसद और 2017 में 7 फीसद था।
  • बजट में यह इजाफा पिछले साल के मुकाबले सात फीसद अधिक है।जबकि यह बजट भारत के मुकाबले करीब तीन गुना है।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...