Breaking News

मिस्र के राष्ट्रपति ने लगाया तीन माह का आपातकाल

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी ने देश में तीन माह के आपातकाल की घोषणा कर दी है और साथ ही विशेष सैन्य बलों को आदेश दिए हैं कि वे देश के अहम प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करें। सीसी ने यह आदेश इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा गिरिजाघरों पर किए गए दो शक्तिशाली बम हमलों के बाद जारी किया है। उन हमलों में कम से कम 45 लोग मारे गए थे और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
सीसी ने रविवार देर रात टीवी पर जारी एक संक्षिप्त संदेश के जरिए देशभर में तीन माह के आपातकाल की घोषणा की। यह घोषणा पाम संडे के अवसर पर अल्पसंख्यक कोप्टिक ईसाइयों को निशाना बनाकर किए गए विस्फोटों के बाद की गई। पाम संडे ईसाई कलैंडर के पवित्रतम दिनों में से एक है। स्थानीय खबरों के अनुसार, इससे पहले सीसी ने दोपहर के समय राष्ट्रीय रक्षा परिषद की एक बैठक बुलाई। राष्ट्रपति की अध्यक्षता वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री, संसद के स्पीकर, रक्षा मंत्री और मिस्र सैन्य बलों के कमांडर मौजूद थे। यह पांच माह में ऐसी दूसरी ऐसी बैठक थी।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...