Breaking News

टिड्डों ने लगवाया आपातकाल

टिड्डों ने बोलीविया के एक बड़े कृषि क्षेत्र में आपातकाल लगवा दिया है
राष्ट्रपति इवो मोरैल्स ने टिड्डों के हमले से निपटने के लिए विशेष योजना तैयार की है। इसमें फ्यूमिगेशन से टिड्डों को नियंत्रित किया जायेगा।
दरअसल कुछ हफ्ते पहले सांता क्रूज के पूर्वी हिस्से में निचले इलाके के खेतों में टिड्डों का बड़ा झुंड देखा गया। ये देश का वो इलाक़ा है जहां देश के खाद्यान्न और मांस का सबसे अधिक उत्पादान होता है। कुछ ही देर में टिड्डे पूरे इलाके में फैल गए। अधिकारियों के आकलन के मुताबिक टिड्डों के कारण 1000 हेक्टेयर से अधिक इलाके में फसलें बर्बाद हुई हैं।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...