Breaking News

Saifu : इराकी मूल का आतंकी अमेरिका में हुआ गिरफ्तार

इराकी मूल के एक अमेरिकी नागरिक Saifu सैफू को बुधवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के लिए युवाओं की भर्ती करने और उन पर हमला करने के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Saifu पर ऑन लाइन तरीके से हिंसा फैलाने का आरोप

शुक्रवार को अमेरिकी जांच एजेंसियों ने इस बारे में बताया कि मिडवेस्टर्न सिटी के रहने वाले 34 साल के अशरफ अल सैफू नाम के शख्स पर विदेशी आतंकी संगठन के लिए साजो सामान और संसाधन मुहैया कराने का आरोप है। अशरफ अल सैफू को अदालत में पेश किया गया जहां उसे आगे पूछताछ के लिए एजेंसी को सौंप दिया गया।

ये भी पढ़ें – Indian मुद्रा को निगरानी सूची से जा सकता है हटाया

वहीँ सहायक एटार्नी जनरल जॉन डेमर्स ने एक बयान में सैफू पर इस्लामिक स्टेट के लिए ’ऑन लाइन’ तरीके से हिंसा फैलाने की बात कही। बताया जा रहा है सैफू इस संगठन की ऑन लाइन शाखा खत्तब मीडिया फाउंडेशन का सदस्य है।(एजेंसी) 

About Samar Saleel

Check Also

अमेरिका ने 27 वर्षों के बाद उठाया बड़ा कदम, नस्ल और नस्ल आधारित वर्गीकरण के तरीके बदले

अमेरिका में 27 वर्षों में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब अमेरिकी सरकार नस्ल ...