Breaking News

Pakistan में कृष्णा ने रचा इतिहास

पाकिस्तान में पहली बार एक दलित हिन्दू महिला सीनेटर बनी हैं। ऐसा कारनामा कर इतिहास रचा है Pakistan की पीपुल्स पार्टी की कृष्णा कुमारी कोल्ही ने।

Pakistan में पहली बार दलित हिंदू महिला सीनेटर

  • कृष्णा का जन्म सिंध प्रोविंस के नगरप्रकार में 1979 में बेहद गरीब परिवार में हुआ था।
  • वह पाकिस्तान में पहली दलित हिन्दू महिला सीनेटर बनीं हैं।
  • वे काफी गरीब परिवार से आती हैं, वह बचपन में मजदूरी करती थी।
  • इसके बाद वह मानवाधिकार कार्यकर्ता के रूप में पाकिस्तान में बड़े चेहरे के तौर पर उभरीं।
  • उन्हे पाकिस्तान की पीपुल्स पार्टी ने टिकट दिया था।

हर कोई दे रहा बधाई

  • कृष्णा के सीनेटर बनने के बाद कुछ लोगों को छोड़ लगभग हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है।
  • कृष्णा की महज 16 वर्ष की आयु में शादी हो गई थी।
  • उन्होंने 2005 में सामाजिक काम करना शुरू कर दिया था।
  • 2007 में इस्लामाबाद में आयोजित मानवाधिकार नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में उन्हे चुना गया था
  • कृष्णा के खिलाफ कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे।

बता दे की कृष्णा को बचपन में बंधुआ मजदूरी भी करनी पड़ी थी। कृष्णा और उनके परिवार को बंधक बना लिया गया था और तीन साल तक बंधुआ मजदूरी कराई गई थी।

About Samar Saleel

Check Also

बाल्टीमोर ब्रिज ढहने से अमेरिकी अधिकारियों को सताई आर्थिक चिंता, विशेषज्ञ बोले- मामूली होंगे असर

अमेरिका में बाल्टीमोर में हाल ही में हुए एक जहाज के पुल से टकराने और ...