Breaking News

चिड़ियाघर में बाड़े से बाहर निकली शेरनी

ब्रसेल्स। बेल्जियम के चिड़ियाघर में गुरुवार सुबह एक शेरनी के अपने बाड़े से बाहर निकल आने पर हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोगों को तुरंत बाहर निकालकर चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया। शेरनी को काबू करने में विफल रहने पर चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

प्लैनकेनडाइल नाम के चिड़ियाघर में

  • प्लैनकेनडाइल नामक जिस चिड़ियाघर में यह घटना हुई वह राजधानी ब्रसेल्स से 30 किलोमीटर उत्तर में स्थित है।
  • चिड़ियाघर प्रवक्ता के अनुसार, शेरनी जिस वक्त बाड़े से बाहर निकली, चिड़ियाघर में ज्यादा पर्यटक नहीं थे।
  • कुछ बच्चों को कार पार्किंग में एक बस में सुरिक्षत रखा गया।
  • शेरनी चिड़ियाघर से बाहर नहीं निकली इसलिए खतरे की कोई बात नहीं थी।
  • चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने शेरनी को काबू करने के हर संभव प्रयास किए।
  • पशु चिकित्सकों की मदद से दो बार उसे बेहोश करने की भी कोशिश की गई लेकिन वह असफल रहे।
  • अंत में उस पर गोली चलानी पड़ी ताकि वह किसी के लिए खतरा ना बने।

ये भी पढ़े :- Kendriya Vidyalaya : दिलकुशा गार्डन में हुआ योगाभ्यास

About Samar Saleel

Check Also

दक्षिण कोरिया-अमेरिका का सैन्य अभ्यास खत्म होते ही, उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइलें

उत्तर कोरिया ने एक बार फिर उकसावे वाली कार्रवाई की है। उत्तर कोरिया ने सोमवार ...