Breaking News

Nuclear test सेंटर को उत्तर कोरिया ने किया बंद

बीजिंग, उत्तर कोरिया के तानाशाह ने अपनी घोषणा पर अमल करते हुए अपनी Nuclear test परमाणु टेस्ट साइट्स बंद करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को नॉर्थ कोरिया ने प्योंग-री परमाणु केंद्र को बंद किया और इस मौके के गवाह देश-विदेश से आए करीब दो दर्जन पत्रकार बने। उत्तर कोरिया ने इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनाने के लिए कई देशों से पत्रकार आमंत्रित किए थे।

प्योंग-री Nuclear test केंद्र को बंद करने के लिए

वहीं हैरानी की बात ये है कि उत्तर कोरिया ने प्योंग-री Nuclear test केंद्र को बंद करने के वक्त किसी विशेषज्ञ को नहीं बुलाया जबकि अमेरिका की मांग है कि उत्तर कोरिया को अपनी परमामु केंद्र स्थायी रूप से बंद करने होंगे। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया की दक्षिण कोरिया और अमेरिका से पिछले कुछ महीनों से चली आ रही अदावत के बीच परमाणु कार्यक्रम को बंद करने के ऑफर को रियायत के तौर पर देखा गया था। हालांकि, अमेरिका से सुधरते कूटनीतिक संबंधों के बीच उत्तर कोरिया ने एक बार फिर तल्खी दिखाई औऱ धमकी दी कि वह 12 जून को तय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन की मुलाकात को रद कर सकता है।

एजेंसियों से पत्रकार बुलाए
उत्तर कोरिया ने परमाणु साइट्स को बंद करने जैसे महत्वपूर्ण वक्त पर करीब-करीब देशभर की सभी बड़ी एजेंसियों से पत्रकार बुलाए। इनमें सीएनएन, सीबीएस, रशिया टुडे और चीनी मीडिया भी शामिल है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से कोई पत्रकार नहीं बुलाया। इस पर दक्षिण कोरिया ने नाराजगी जताई है।
गौरतलब है कि पिछले ही महीने उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच शांति समझौता हुआ है। जब उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने मुलाकात की। बता दें कि दोनों देशों के बीच युद्द तो 1953 में ही रुक गया था लेकिन लगातार संघर्ष बना हुआ है। पिछले महीने दोनों शासकों ने मुलाकात कर युद्धविराम को शांति समझौते में बदल डाला। (एजेंसी)

About Samar Saleel

Check Also

कराची में आतंकियों की आत्मघाती साजिश नाकाम, निशाने पर थी वैन; बाल-बाल बचे जापान के पांच नागरिक

पाकिस्तान आजकल आतंकवादियों के निशाने पर है। यहां आए दिन हमले हो रहे हैं। कभी ...