Breaking News

अमेरिका से भड़का तानाशाह, हमले की तैयारी!

अमेरिका से लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच तानाशाह किम जोंग उन ने तक की सबसे बड़ी मिलिट्री ड्रिल करने का दावा किया है। अपने इस ड्रिल की पुष्टि करने के लिए उसने इसकी फोटो भी जारी की हैं। बताया जा रहा है कि ड्रिल के दौरान 300 बड़े टैकों से बमबारी की गई, जिसमें दुश्मनों के नकली वॉरशिप पर सबमरीन से हमला किया गया। ड्रिल को वोनसान रीजन में चलाये जाने की खबर है। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि ड्रिल के दौरान किस तरह के हथियारों का प्रयोग किया जा रहा है। नॉर्थ कोरिया की इस ड्रिल को फ़िलहाल अमेरिका की ताजा कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है। एक न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक यलो सागर के किनारे लाइन से सैकड़ों  टैंको से धुआंधार गोले बरसाए जा रहे हैं।

इसके जवाब मेंअमेरिका ने पहले से ही नॉर्थ कोरिया की तरफ एंटी बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम, न्यूक्लियर पनडुब्बी,अपना जहाजी बेड़ा कार्ल विंसन और थाड मिसाइल की तैनाती कर दी है। आपको बता दें कि नॉर्थ कोरिया के न्यूक्लियर परीक्षण प्रोगाम से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था,जिसके बाद अमेरिका ने आगे किसी भी तरह के परमाणु परिक्षण करने पर घातक परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...