Breaking News

Password न बताने पर पति को जिंदा जलाया

वैसे मोबाइल फोन को सिक्योर रखने के लिए उसका Password पासवर्ड किसी को नहीं बताने की सलाह दी जाती है। मगर, अपनी पत्नी से इसे नहीं छिपाना चाहिए, वर्ना इसका अंजाम घातक साबित हो सकता है। इंडोनेशिया से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

अपने मोबाइल का Password

यहां एक महिला ने अपने पति को सिर्फ इसलिए जिंदा जलाकर मार डाला क्योंकि उसने अपने मोबाइल का Password पासवर्ड पति को बताने से इंकार कर दिया था। इसे लेकर बढ़ा झगड़ा मारपीट और बाद में हत्या पर जाकर खत्म हुआ।
वेस्ट नुसा तेंगारा प्रांत में रहने वाली 25 वर्षीय इल्हाम काहयानी ने अपने पति डेडी पुरनामा (26) के फोन के पासवर्ड पूछा। डेडी ने पासवर्ड बताने से इनकार कर दिया। इसे लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और डेडी ने इल्हाम को पीट दिया। गुस्साई पत्नी ने डेडी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।

एक प्रत्यक्षदर्शी ओजी ने बताया कि आग की लपटों को देखकर वह दंपति की घर की ओर भागा और उन्हें बचाने की कोशिश की। इस दौरान पति काफी जल चुका था। पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो दिनों तक डॉक्टरों ने उसका इलाज किया।
मगर, ऊपरी धड़ बुरी तरह से जल जाने के कारण दो दिनों के बाद उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उसे आरोपित किया गया है या नहीं। मामले की जांच की जा रही है।

 

About Samar Saleel

Check Also

अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले भारतीय नागरिक की मौत, गिरफ्तारी के बाद हिरासत केंद्र में थे

अवैध तरीके से अमेरिका आने वाले भारतीय नागरिक की अटलांटा में मौत हो गई। संघीय ...