Breaking News

परमाणु शक्ति से संपन्न पाकिस्तान ने दम्भ में आकर भारत को दी चुनौती

पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियार संपन्न होने का एक बार फिर दंभ भरते हुए  भारत को धमकाने की नाकाम कोशिश की। भारत की परमाणु शक्ति से डरे पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख ने कहा है कि भारत को किसी तरह का दुस्साहस नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा हमारे देश के परमाणु हथियारों का खास मकसद पूर्व (भारत) से आने वाले किसी भी खतरे को नाकाम करना है।

भारतीय सेना परमाणु हथियारों का जवाब देने में सक्षम

पाकिस्तानी सेना प्रमुख की यह टिप्पणी भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की हाल में की गई उस टिप्पणी के बाद सामने आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के ‘परमाणु हथियारों के झांसे’ का जवाब देने के लिए और सरकार के कहने पर किसी भी अभियान के लिए सीमा पार करने को तैयार है।

परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच युद्ध की गुंजाइश नहीं

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भारत को किसी तरह का दुस्साहस करने के खिलाफ आगाह किया। उन्होंने पाकिस्तान के सरकारी चैनल पीटीवी से कहा, ‘यह उनको (भारत) चुनना है। अगर वे हमारा संकल्प देखना चाहते हैं तो कोशिशें कर खुद देख लें।’ गफूर ने कहा कि पाकिस्तान के पास खासतौर पर पूर्व से आने वाले किसी भी खतरे से निपटने के लिए विश्वसनीय परमाणु क्षमता रखता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा, ‘हमें लगता है कि यह कोई विकल्प नहीं है, बल्कि प्रतिरोधक क्षमता का हथियार है। गफूर ने कहा उन्हें हमारी विश्वसनीय परमाणु हथियार प्रतिरोधक क्षमता रोक रही है, क्योंकि दो परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच युद्ध की गुंजाइश नहीं है।’

About Samar Saleel

Check Also

इमरान खान की पत्नी ने कोर्ट से कहा- मुझे खाने में जहर दिया गया, इस अस्पताल में इलाज कराने की मांग

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीवी ने सोमवार ...