Breaking News

Sheikh Hasina की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई

बांग्‍लादेश में Sheikh Hasina शेख हसीना को आम चुनावों में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फोन पर बधाई दी है तथा साथ ही आगे के उनके बेहतर कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने इस दौरान शेख हसीना से भारत और बांग्‍लादेश के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की बात कही।

Sheikh Hasina : प्रचंड बहुमत से संसदीय चुनावों में..

जीत के बाद शेख हसीना को बधाई देने वाले पीएम मोदी पहले वैश्विक नेता हैं। पीएम मोदी की ओर से मिली शुभकामनाओं पर शेख हसीना ने उन्‍हें धन्‍यवाद दिया। शेख हसीना ने बांग्‍लादेश के विकास में भारत की ओर से मिल रहे परस्‍पर सहयोग पर भी धन्‍यवाद दिया।

  • चुनाव आयोग के अनुसार हसीना के नेतृत्व वाले गठबंधन ने प्रचंड बहुमत से संसदीय चुनावों में जीत हासिल की है।
  • रविवार को मतदान के दौरान हिंसा की घटनाओं में 18 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक लोग जख्मी हुए थे।

ये भी पढ़ें – सीएम योगी के राज में किसान बदहाली के कगार पर : Dr. Masood

चुनाव आयोग द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने 300 सदस्यीय संसद में 267 से अधिक सीटों पर जीत हासिल की है।

About Samar Saleel

Check Also

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका-रूस का टकराव तय, अंतरिक्ष में परमाणु हथियारों की दौड़ बनेगा मुद्दा, चर्चा आज

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने रूस पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह ...