Breaking News

अब President के कार्यकाल की सीमा समाप्त

चीन में हुए ऐतिहासिक परिवर्तन के बाद अब वह President के 2 साल के कार्यकाल के सीमित अवधि समाप्त हो गयी।
बता दें चीन की संसद ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए महज दो कार्यकाल की अनिवार्यता को 2/3 बहुमत से समाप्त कर दिया है।

चीनी President के आगे का रास्ता साफ़

चीन में मौजूदा राष्ट्रपति शी जिनपिंग के जीवन भर शीर्ष पद पर आसीन रहने का रास्ता साफ कर दिया है।
वहीं  राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि, ‘सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के प्रभुत्व को बरकरार रखने और नेतृत्व की एकता के लिए यह जरूरी था।’
इस फैसले का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी समर्थन किया था।

दो कार्यकाल की अनिवार्यता प्रणाली समाप्त

  • बता दें कि शी ने 2012 में सत्ता संभाली थी।
  • इसके अलावा वह पार्टी और सेना के अध्यक्ष रहे।
  • गौरतलब है कि पिछली अधिकतम दो कार्यकाल की अनिवार्यता वाली प्रणाली में शी शासन के 10 साल पूरे होने के बाद 2023 में सेवानिवृत्त होते।
  • फिलहाल शी का पांच साल का दूसरा कार्यकाल चल रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

कराची में आतंकियों की आत्मघाती साजिश नाकाम, निशाने पर थी वैन; बाल-बाल बचे जापान के पांच नागरिक

पाकिस्तान आजकल आतंकवादियों के निशाने पर है। यहां आए दिन हमले हो रहे हैं। कभी ...