Breaking News

Saudi Arabia में चीफ ऑफ स्टाफ के साथ शीर्ष सैन्य कमांडर बर्खास्त

रियाद। Saudi Arabia में चीफ ऑफ स्टाफ के साथ शीर्ष सैन्य कमांडरों को बर्खास्त कर दिया गया। ये बर्खास्तगी ऐसे समय में हुई, जब सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना यमन में विद्रोहियों से मुकाबला कर रही है। यह जंग पिछले तीन सालों से चल रही है।

  • इस दौरान कुछ राजनीतिक नियुक्तियां की गईं।
  • जिसमें तमादार बिंत यूसुफ अल रामाह को श्रम और सामाजिक विकास विभाग का उपमंत्री बनाया गया।

Saudi Arabia में प्रिंस तुर्की बिन तलाल बने उपगवर्नर

सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार सऊदी सुल्तान सलमान ने थलसेना और वायुसेना के प्रमुखों को तत्काल प्रभाव से अपने पद से बर्खास्त कर दिया। जिसके लिए अभी तक कोई खास वजह नहीं बताई गई।

  • वहीं इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सऊदी अरब में उथल-पुथल के पीछे क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का हाथ है।
  • एसपीए के अनुसार जनरल अब्दुल रहमान बिन सालेह अल बुनयान को चीफ ऑफ स्टाफ पद से बर्खास्त कर दिया गया।
  • प्रिंस तुर्की बिन तलाल को दक्षिण पश्चिम असीर प्रांत का नया उपगवर्नर बनाया गया।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...