Breaking News

सिक्किम विवाद को युद्ध के जरिये सुलझा सकता है चीन !

बीजिंग. भारत और चीन के बीच सिक्किम विवाद अगर जल्द न सुलझा तो चीन सेना का इस्तेमाल कर इस विवाद का निपटारा कर सकता है। ये बात चीन के ऑफिशियल मीडिया और एक्सपर्ट्स ने कही है। बॉर्डर पर लगातार बन रहे जंग जैसे हालातों को ध्यान में रखते हुए चीन ने बॉर्डर पर अपनी सैन्य ताकत में इजाफा करना शुरू कर दिया है कमोवेश भारत भी ऐसा ही कर रहा है।

बतातें चलें कि इंडियन सिक्युरिटी फोर्सेस पर चीन ने उसकी सीमा में घुसपैठ का आरोप लगाया है। सिक्किम सेक्टर के डोकलाम इलाके में लगातार दोनों देशों के बीच तीसरे हफ्ते तनाव बरकरार रहा। शंघाई सोशल साइंस अकैडमी के रिसर्च फैलो हू झियोंग ने चीन के सरकारी न्यूज पेपर ग्लोबल टाइम्स के हवाले से कहा चीन की पूरी कोशिश है कि 1962 की जंग का हवाला देकर भारत को उसके नतीजों के बारे में समझाया जाए। चीन गंभीरता दिखाते हुए इस मसले को शांति से हल करने की कोशिश कर रहा है। अंत में चीन के सामने सेना का इस्तेमाल करने के अलावा कोई रास्ता नहीं रह जाएगा। (एजेंसी)

About Samar Saleel

Check Also

मलयेशिया के विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, आपसी रिश्तों समेत इन मुद्दों पर चर्चा

भारत और मलयेशिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती आ रही है। दोनों देशों के ...